देश आज

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – विश्‍व को भारत के योग और आयुर्वेद के ज्ञान का लाभ लेना चाहिए। श्रील भक्तिवेदांत स्‍वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर एक सौ पच्‍चीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया।
  • राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक 65 करोड 41 लाख से अधिक टीके लगाये गए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव पांच एक प्रतिशत हुई।
  • दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, मेघालय, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में स्‍कूल फिर खोले गए।
  • अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा – अमरीका अफग‍ानिस्‍तान और अन्‍य देशों में आतंकवाद के खिलाफ लडाई जारी रखेगा।
  • विदेशमंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर स्‍लो‍वेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की चार दिन की यात्रा पर कल रवाना होंगे।
  • अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण तीन करोड 30 लाख से अधिक हुआ।
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ग्‍वालियर और इंदौर के बीच सीधी हवाई सेवा का उद्घाटन किया। इंदौर और दुबई के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा फिर से शुरू।
  • देश का सबसे बडा क्विज कार्यक्रम फिट इंडिया क्विज शुरू। ये कार्यक्रम छात्रों के ज्ञान और फिटनेस को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करेगा।
  • मौसम विभाग ने कहा – दिल्‍ली में कल भी बारिश जारी रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.